प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना अंतर्गत दुल्लीसार गांव के पुझार टोला में रविवार की सुबह ट्रांसफॉर्मर के निकट चर रही एक दुधारू गाय समेत दो मवेशियों की करंट से मौत हो गयी. ट्रांसफॉर्मर के नीचे लटक रहे हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से हादसा हुआ. नेमानी यादव की दुधारू गाय व टीपण यादव के एक बैल की मौत हो गयी. दोनों मवेशियों की कीमत 50 हजार रूपये से अधिक बतायी जा रही है. पशुपालक नेमानी यादव की गाय ने एक दिन पहले ही बछड़े को जन्म दिया था. घटना के बाद से पशुपालक सदमे में हैं. वहीं दूसरी ओर विभागीय लापरवाही पर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पीड़ित पशुपालकों ने विद्युत विभाग से मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है. कटोरिया पावर सब-स्टेशन के कनीय अभियंता युवराज कुमार ने घटना पर दु:ख प्रकट किया है, कहा कि दोनों पीड़ित पशुपालकों को विभाग द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है