चांदन. सिलजोरी पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय पेलवा में कृषि व भूमि संरक्षण विभाग बांका के तहत केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलछाजन विकास प्रोजेक्ट -3 के अंतर्गत समेकित कृषि प्रणाली विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के मुखिया सह अध्यक्ष गुलटन रजक, सेवा निवृत जिला गव्य पदाधिकारी अशोक कुमार, किसान ब्रह्मदेव प्रसाद, कृषि विशेषज्ञ अमित कुमार व प्रशिक्षक प्रबंधक उषा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षक ने कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना जलछाजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपीप की. इस मौके पर जीविका समूह की दीदियां व दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है