कटोरिया. आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने जंघिरा गांव में छापेमारी में तीन वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटियों में दीपू कुमार, रामू कुमार यादव व हेमराज कुमार शामिल हैं. छापेमारी अभियान का नेतृत्व आनंदपुर थानाअध्यक्ष बिपिन कुमार कर रहे थे, जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरफ्तार तीनों वारंटी को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

