अमरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में कटखने कुत्ते के हमले से दो महिला व एक वृद्ध जख्मी हो गये. बल्लीकित्ता गांव के जख्मी मैदानी देवी, कौशलपुर गांव के मखनी देवी व अमरपुर शहर के भरत हरिजन (60) का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिलाओं ने बताया कि वह अपने-अपने घर से खेतों की ओर जा रही थी. तभी कटखने कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया. वहीं जख्मी वृद्ध ने बताया कि वह खरीदारी करने बाजार जा रहा था. तभी अचानक उनपर कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

