पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के न्यू रामदेवकित्ता कॉलोनी में शुक्रवार की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है. बौंसी एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चोरी में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के सभी सामान भी बरामद कर लिये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत पंजवारा निवासी मुन्नी देवी, पत्नी सुधीर शाह ने दर्ज करायी थी. शिकायत के बाद पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी, जिसने तकनीकी जांच और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों तक पहुंचकर उन्हें हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद चोरी का पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया. बरामद सामानों में चांदी का आठ जोड़ा पायल, चांदी का चेन, चांदी का ब्रेसलेट, बाजूबंद, कटोरी-चम्मच, राम-सीता-लक्ष्मण की पीतल की मूर्ति, सोने का बेसर, नथिया, एक जोड़ा कान की बाली, तथा पीतल और तांबे के अन्य घरेलू सामान शामिल है. सभी सामानों की पहचान गृहस्वामिनी ने कर ली है. गिरफ्तार तीनों आरोपी सूरज कुमार, राजा पासवान और जितेंद्र कुमार पंजवारा के ही रहने वाले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार के साथ एसआई राहुल कुमार पासवान, एसआई सतीश कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. तेज कार्रवाई से इलाके में राहत और पुलिस के प्रति भरोसा दोनों बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

