13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्यूशन पढ़कर आ रहे युवक को पीटकर किया जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप आपसी विवाद को लेकर गोतिया ने ट्यूशन पढ़कर अपने घर जा रहे युवक को पीटकर जख्मी कर दिया

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप आपसी विवाद को लेकर गोतिया ने ट्यूशन पढ़कर अपने घर जा रहे युवक को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति थाना क्षेत्र के सतघड़ा गांव निवासी आदित्य कुमार है. सूचना पर जख्मी के परिजन कुल्हड़िया गांव पहुंच कर मुर्छित अवस्था में आदित्य को उठाकर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सक दिवाकर सिंह ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में मौजूद जख्मी युवक की मां ने बताया कि उनका अपने गोतिया से वर्षों पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. सोमवार को उनका पुत्र आदित्य रतनगंज कोचिंग पढ़ने गया था. कोचिंग से लौटने के दौरान कुल्हड़िया गांव के समीप उनके गोतिया से अमन कुमार अपने कुछ सहयोगियो के साथ पीछे से लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उनके पुत्र को जख्मी कर दिया. ग्रामीणों के आने पर सभी उनके पुत्र को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फोन से उन्हें दी. जख्मी का प्राथमिक उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घटना में युवक के सिर पर गहरी चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel