बौंसी. बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के खरोनी गांव से चोरी हुए टोटो वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले में दो चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी हो कि घटना के 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चोरों का पता लगा लिया था और उन्हें गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल कर ली. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के प्रयास से झालर गांव के समीप बहियार से टोटो वाहन को बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में ऊपर कैरी गांव निवासी निशिकांत मिश्रा के पुत्र गजेंद्र उर्फ दददू मिश्रा और राजेंद्र ठाकुर के पुत्र निकेश कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने पूछ ताछ के बाद अपना गुनाह स्वीकार किया. जिसके बाद वाहन की बरामदगी हो सकी है. मालूम हो कि 5 अगस्त के रात को बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी इसी दोनों ने चोरी की थी. साथ ही गांव निवासी फुटकुन यादव के टोटो वाहन की भी चोरी कर ली थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कांड संख्या 44 / 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही विद्यालय से चोरी किये गये समान की बरामदगी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि मामले में एक चोर अभी भी फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

