अमरपुर. थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोर गिरोह का आतंक बढ़ गया है. चोर गिरोह के सदस्य गण आये दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चोरी की घटना को अंजाम देकर आम लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहे हैं. ताजा मामला क्षेत्र के महौता गांव में घटित हुई. जहां अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी ई- रिक्शा की चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित वाहन मालिक शंभुगंज थाना क्षेत्र के कुरमाडीह गांव निवासी छोटू दास ने बताया कि रविवार की रात वह अपनी ई-रिक्शा वाहन लेकर अपने ससुराल अमरपुर थाना क्षेत्र के महौता गांव आया था. रात्रि में अपनी ई-रिक्शा वाहन दरवाजे पर खड़ी कर घर में सोने चला गया. सोमवार की अहले सुबह करीब चार बजे जब नींद खुली तो दरवाजे पर खड़ी वाहन गायब था. पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी वाहन की बरामदगी की गुहार लगायी है. जबकि तीन दिन पूर्व ही अज्ञात चोरों ने महादेवपुर गांव में बंद घर का दरवाजा तोड़ कर घर में रखे करीब एक लाख नकदी सहित लाखों का कीमती गहनों पर अपना हाथ साफ कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है