18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी मर्जी से वाहन को पार कराते रहे जवान

अपनी मर्जी से वाहन को पार कराते रहे जवान

वीर कुंवर सिंह चौक पर बना अव्यवस्था का माहौल सहरसा. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे जिले में विधि-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन व पुलिस महकमा कमर कसे हुए है. शहर के मुख्य मार्गों पर बेरिकेडिंग कर वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. ताकि भीड़भाड़ के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या हादसा न हो. लेकिन प्रशासन की इस व्यवस्था को धता बताते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर तैनात प्रशिक्षणरत टीसी जवानों की मनमानी से लोग परेशान रहे. जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही यह निर्देश जारी किया गया था कि पूजा के दौरान वीर कुंवर सिंह चौक से थाना चौक तक दोपहिया और चारपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके बावजूद वीर कुंवर सिंह चौक पर तैनात टीसी जवान नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से परिचालन की अनुमति देते रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जवान अपनी मर्जी से जिसे चाहता बेरिकेडिंग पार करने देता है और जिसे चाहता रोक देता है. लोगों ने बताया कि यदि प्रशासन ने आदेश दिया है तो नियम सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए. लेकिन जब लोगों ने जवानों से आपत्ति जताई तो जवानों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए डंडा दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया. जवानों ने खुलेआम कहा जो करना है कर लो, जहां शिकायत करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा. जवानों की इस दबंगई और वर्दी के रौब से कई लोगों से कहासुनी भी हो गयी. कुछ लोगों ने जवान की हरकत का वीडियो भी बनाया. कुछ देर बाद ड्यूटी पर तैनात दोनों टीसी जवान अपना प्वाइंट छोड़कर मौके से फरार हो गये. स्थिति को संभालने के लिए पूजा समिति के सदस्य आगे आये और बेरिकेडिंग के पास खुद यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली. लोगों ने सवाल उठाया कि यदि अभी प्रशिक्षण के दौरान इन जवानों का रवैया इतना रौबदार और मनमाना है तो भविष्य में जब इन्हें स्थायी रूप से नियुक्त किया जायेगा, तब हालात क्या होंगे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel