बांका. पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाइ बांका ने बुधवार को शहर जेपीएस मार्केट के समीप 44वां पेंशनर दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष गणेश प्रसाद चौधरी ने की. बैठक में जिला मंत्री साधुशरण प्रसाद ने संगठन सहित पेंशनरों के विभिन्न मांगों पर चर्चा की. वरीय साथी उपेंद्र नारायण सिंह, अली इमाम, उपाध्यक्ष अजय चौधरी, रंजीत प्रसाद सिंह, संयुक्त मंत्री रामविलास पासवान आदि ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को दुहराया व मामले में पहल की रणनीति पर काम करने की बात कही. बताया कि सरकार हमारी मांगों को अनदेखी करती है तो आने वाले दिनों में संगठन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा. इसके बाद संगठन सदस्यों ने दिवंगत पेंशनर मकुना देवी व कृष्णकांत ठाकुर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

