बौसी. मकर संक्रांति को लेकर मंदार तराई में लगने वाले पाप हारिणी मेला को लेकर 22 दिसंबर को डाक की बोली लगायी जायेगी. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर पाप हारिणी मेला बंदोबस्ती हेतु आम डाक जिला परिषद बांका के कार्यालय में सुबह के 11:30 बजे किया जायेगा. बताया गया कि 22 दिसंबर को यदि किसी कारणवश डाक नहीं हो पाया तो 24 दिसंबर को डाक की जायेगी. इस मेला के डाक हेतु सुरक्षित जमा राशि 7 लाख 2650 रुपया है. जबकि डाक लेने वाले लोगों को जमानत राशि के रूप में 70265 रुपये पहले जमाना जमा करने पड़ेंगे. पिछले वर्ष भी मेला के डाक लेने के लिए कई लोग पहुंचे थे.उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार भी इस मेला का डाक ऊंची बोली लगाकर स्थानीय लोगों के द्वारा लिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

