बाराहाट. बांका विधायक रामनारायण मंडल ने नवनिर्मित ग्रामीण पथ परवता काजीगढ का नारियल फोड़कर कर उद्घाटन किया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि इस पथ के निर्माण होने से ग्रामीणों को बरसात में अब कोई परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया. उक्त सड़क की लागत राशि 1 करोड 11 लाख रुपये है. मौके पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका टू के अलावा भाजपा नेता सुभाष साह, विश्वनाथ सिंह ,पूरण मंडल, शंकर चौधरी, अनुप मिश्रा, पंकज घोष, आशिष सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है