कटोरिया. कटोरिया थाना की पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार की रात्रि बांका थाना क्षेत्र के सिमराकोला गांव में छापेमारी कर मारपीट कांड के पांच फरार नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सिमराकोला गांव निवासी विनय यादव, बिपिन यादव, संजय यादव, पंकज यादव व प्रीतम कुमार शामिल हैं. गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार कर रहे थे. जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सभी अभियुक्त अपने घर में हैं. प्राप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर पांच अभियुक्तों को घर से गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को बांका जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

