शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के लाखा गांव में होली के दिन दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना के बाद जख्मी हुए दोनों पक्षों के क्रमशः पांच लोगों को चिकित्सक के द्वारा अस्पताल से रेफर कर दिया गया था. इलाज कराकर लौटे एक पक्ष के सुजीत कुमार पिता श्याम प्रसाद सिंह ने सोमवार को गांव के ही मिथुन कुमार, महानंद कुमार, मोहन कुमार और गणेश सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाना में आवेदन दिया हैं. जबकि इसके पूर्व मिथुन कुमार पिता गणेश प्रसाद सिंह ने श्याम प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार और मनीष कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है