प्रतिनिधि शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसीरा गांव में शादी की खुशी तब गम में तब्दील हो गया जब दुल्हा के दादी की झुलसकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वारसावाद पंचायत अंतर्गत बेलसीरा गांव के राजकुमार चौधरी के पुत्र राहुल कुमार की शादी भागलपुर में तय हुई थी. जिसका शादी की बारात 12 मार्च बुधवार को निकलना था. जिसको लेकर राहुल कुमार के घर में मंडप का भोज मंगलवार की देर शाम हो चुका था. इसी बीच राहुल के गौशाला जो फूंस का था. उसमें मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गयी. गौशाला में ही दुल्हा की दादी हर दिन की तरह सोई हुई थी और सभी मवेशी पशु शेड के बाहर बंधा था. आग लगने के बाद जबतक ग्रामीण दौड़े तब तक मवेशी शेड जलकर राख हो गया था. इस घटना में वहां सोयी 80 वर्षीय वृद्ध महिला माया देवी पति स्व. रामखेलावन चौधरी पुरी तरह से झुलसकर जख्मी हो गयी. आनन-फानन में परिजन रात्रि में ही इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान मृतक महिला के पौते राहुल कुमार की शादी की खुशी गम में तब्दील हो गयी. सूचना पर थाना के अनि सुभाष मिश्रा पुलिस बल के साथ बेलसिरा गांव पहुंचे. जहां फिर महिला के मौत की जांच घटनास्थल पर जाकर किया. इस दौरान मृतक के पुत्र राजकुमार चौधरी, पौत्र राहुल कुमार आदि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. वहीं पंचायत के मुखिया प्रियंका भारती ने बताया कि इस तरह की दर्दविदारक घटना से पुरे गांव के लोग शोकाकुल है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार के द्वारा बताया गया कि आग से झुलसकर वृद्ध महिला की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है