बांका. आये दिन शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों का नींद हराम कर दिया है. चोर के द्वारा देर रात या कभी भी मौका निकाल कर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी बीच बीती रात नगर परिषद क्षेत्र के महावीर नगर मोहल्ला में चोर ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें उक्त मोहल्ला निवासी श्रीराम सिंह के मकान में ताला तोड़कर चोर ने करीब 6 लाख का जेवरात सहित अन्य घरेलू सामान की चोरी कर ली है. इसको लेकर पीड़ित गृहस्वामी के ससुर बाबुटोला मोहल्ला निवासी अधिवक्ता अमरेश कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि उनका पुत्री श्वेता सिंह व दामाद श्रीराम सिंह का उक्त मकान है. दामाद बाहर में नौकरी करते है. इसी बीच पुत्री श्वेता कुमारी किसी काम से अपना मकान में ताला लगाकर बाबुटोला स्थित अपने मायके आया थी. बुधवार की सुबह उक्त मोहल्ले के लोगों ने फोन कर जानकारी दिया कि आप का घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही मैं व मेरी पुत्री मकान पर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर में सारा सामान विखरा पड़ा हुआ है. जबकि कमरे में मौजूद गोदरेज भी टूटा था. जिसमें रखा आधा दर्जन से अधिक सोना का कीमती जेवरात आदि को चोर ने चुरा लिया है. जबकि तीन दिन पूर्व भी महावीर नगर मोहल्ला निवासी सीमा देवी के घर में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें सीमा देवी के घर का चोर ने ताला तोड़कर नगदी सहित लाखो मूल्य का सामान की चोरी कर ली है. उधर थाना में दिये गये आवेदन को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

