पंजवारा. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सिविल सर्जन डाॅ लक्ष्मण पंडित ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह के साथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) पंजवारा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति व स्वच्छता का जायजा. सिविल सर्जन ने केंद्र में गर्भवती महिलाओं की जांच (एएनसी), बच्चों के टीकाकरण व दवा वितरण व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता हो. साथ ही अस्पताल परिसर में नियमित स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष जोर दिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार उपस्थित रहे. सिविल सर्जन ने उन्हें निर्देश दिया कि कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाये व मरीजों के साथ शालीन व संवेदनशील व्यवहार किया जाये. मौके पर डॉक्टर दिनेश कुमार, लेखपाल जितेंद्र कुमार, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार चौधरी सहित एएनएम, जीएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

