बेलहर.
प्रखंड सभागार में शुक्रवार को राजस्व महाअभियान को लेकर बैठक व कार्यशाला का आयोजन सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रामानंद प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. बैठक में प्रखंड स्तरीय टीम का गठन किया गया. मौके पर प्रखंड स्तरीय बीडीओ, सीओ, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी के अलावे राजस्व कर्मी, विशेष सर्वे अमीन, विकास मित्र, किसान सलाहकार आदि कर्मी को कार्यशाला के तहत जानकारी दी गयी. जिसमें बताया गया कि सभी रैयतों के जमीन संबंधी अभिलेख में सुधार एवं उत्तराधिकारी नामस्थानांतरण तथा बटवारा नामस्थानांतरण के आवेदन पत्र संग्रह करने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक यह अभियान चलाकर डोर टू डोर जाकर कर्मी रैयतों से उनकी जमीन संबंधी समस्याओं के बारे में जानेंगे तथा उसमें सुधार करने के लिए विभिन्न प्रपत्र को भरवायेंगे. जिसे बताया गया कि बढ़ रही भूमि विवाद व समस्याओं को निपटने के लिए राज्य सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठाई है. बैठक में उपस्थित सभी कर्मी को इस अभियान की प्रचार प्रसार के लिए भी काम करने को कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

