शंभुगंज.
थाना क्षेत्र के खौजरी गांव में दबंगों ने डायन बताकर वृद्ध महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की. जानकारी के अनुसार उक्त गांव की वृद्ध महिला को जब भी टोला मोहल्ला में किसी की तबीयत खराब होती है तो डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज करना शुरू कर देता है. इसी दौरान जब एक बच्ची की तबीयत खराब हुई तो दबंगों ने वृद्ध को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध किया तो उसे गांव के ही आधे दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. घटना के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए गांव के ही सुनील दास, देवन कुमार, चंद्रशेखर कुमार, विरगू दास, डब्लू दास सहित आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध शिकायत की. वहीं आरोपी सुनील दास सहित अन्य ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

