11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनसान बरामदे से वृद्ध का शव बरामद, ठंड से जान जाने की आशंका

रजौन थाना पुलिस ने सामुदायिक रजौन भूसिया मार्ग स्थित रजौन अस्पताल के समीप एक बंद पड़े पाठशाला के बरामदे से करीब 70 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है

बांका/रजौन. रजौन थाना पुलिस ने सामुदायिक रजौन भूसिया मार्ग स्थित रजौन अस्पताल के समीप एक बंद पड़े पाठशाला के बरामदे से करीब 70 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. वृद्ध की मौत ठंड लगने से हुई होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. भूसिया गांव के मनोरंजन सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले उसे ठंड से ठिठुरते हुए देखा गया था. वह पिछले चार दिनों से भूसिया गांव के ही कृष्णचंद नंदी के बंद पड़े पाठशाला में पुआल पर लेटा रहता था. भीषण शीतलहरी के कारण ठंड लगने से उसकी मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. वह मानसिक रूप से भी विक्षिप्त था. वृद्ध मृतक पहनावे के तौर पर फूल गंजी और पैजामा पहने हुआ था. रविवार की सुबह सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस के साथ वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान के लिए बांका पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel