पंजवारा. क्षेत्र के चचरा गांव में बीते दिनों एक युवक को चाकू मारनेवाले दूसरे युवक को पंजवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह चचरा गांव निवासी युवक सुमन कुमार पिता प्रमोद मंडल को उसके दोस्त पीयूष कुमार पिता उपेंद्र मंडल ने पार्टी देने के नाम पर नहर किनारे बुलाकर उसके गले पर चाकू से वार कर फरार हो गया था. मामले में केस दर्ज कर आरोपी के धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा था. जिसके आलोक में थाना क्षेत्र के चचरा गांव निवासी आरोपी युवक पीयूष कुमार पिता उपेंद्र मंडल को मंगलवार रात थाना के एसआई विमलेश कुमार ने लखपुरा से गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार सुबह न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है