अमरपुर के कुशमाहा के चांदपुर गांव की घटना, परिजनों में मचा कोहराम अमरपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत चांदपुर गांव में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 15 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका चांदपुर गांव निवासी भोला पासवान की पुत्री राजमणी कुमारी बतायी जा रही है. मृतका के परिजनों ने बताया कि 15 दिन पूर्व राजमणी बीमार से ग्रसित हो गयी. जिसका चांदपुर गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहे धनकुंड थाना क्षेत्र के जग्गुडीह गांव निवासी झोलाछाप चिकित्सक रोहित कुमार से उपचार कराया गया. झोलाछाप चिकित्सक ने बच्ची को पुरी तरह स्वस्थ कर देने का गारंटी लिया. इस दौरान बच्ची की तबियत अचानक बिगड़ गयी. जिस पर उक्त चिकित्सक ने भागलपुर चलकर इलाज कराने की बात कहकर उपचार के दौरान होने वाली खर्च का स्वयं वहन करने का आश्वासन देकर मरीज को परिजनों के साथ भागलपुर लेकर चले गये. भागलपुर पहुंचते ही उक्त चिकित्सक परिजनों को धोखा देकर फरार हो गया. दो दिन पूर्व परिजन बीमार बच्ची को लेकर सड़क दुर्घटना में हुई उनकी दादी की मौत को लेकर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने चांदपुर गांव आ गयी. शुक्रवार को अचानक बच्ची की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन बच्ची को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने दो भाईयों में सबसे बड़ी थी. मृतका के भाई रितेश कुमार (13) एवं विराट कुमार (10) है. घटना के बाद मृतका की मां जगदंबा देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद उक्त झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. घटना को लेकर मृतका के परिजनों द्वारा थाने में कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

