20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से किया जाये पूर्ण : डीएम

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को सिलसिले में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया.

डीएम व एसपी ने शाहपुर डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण अमरपुर. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को सिलसिले में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया. मौके पर उनके साथ अपर समाहर्ता अजीत कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने डिस्पैच सेंटर पर की गयी व्यवस्थाओं, जिसमें मतदान दलाें के प्रस्थान व वापसी की तैयारी आदि का बारिकी से जायजा लिया गया. साथ ही विद्यालय परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश खिड़की-दरवाजों की सुरक्षा-व्यवस्था और रिकॉर्ड रूम की स्थिति का अवलोकन किया गया. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीएम ने सख्त निर्देश दिये कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाये और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी. मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदान सामग्री की सुरक्षा, वाहनों की आवाजाही और कर्मियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि वज्रगृह और डिस्पैच सेंटर के चारों ओर सुरक्षा घेरा मजबूत किया जायेगा. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ पुलिस पेट्रोलिंग भी लगातार जारी रहेगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. इस मौके पर बीडीओ प्रतीक राज व अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद डीएम ने विद्यालय परिसर में वाहन ठहराव के लिए चयनित स्थल का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि अब तक की गयी तैयारियां संतोषजनक हैं, किंतु मतदान के पूर्व सभी व्यवस्था को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना सुनिश्चित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel