30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टी20 टैलेंट स्काउटिंग ट्राई सीरीज का हुआ उद्घाटन, एमएमसी ईस्ट को मिली जीत

तीनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया.

बौंसी. मंदार स्पोर्ट्स क्लब बौंसी के द्वारा आयोजित टी20 टैलेंट स्काउटिंग ट्राई सीरीज का बुधवार से शुभारंभ हो गया है. नगर पंचायत के सीएनडी खेल मैदान में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रगान पर लोगों ने सलामी दी. साथ ही शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन भी रखा गया. मौके पर तीनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. ऑपरेशन सिंदूर के रंग को समर्पित विजय भवः आर्म बैंड खिलाड़ियों ने अपने बाहं पर बांधकर मैदान में खेल का प्रदर्शन किया. सीरीज का शुभारंभ बांका जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे, सीएम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मिथलेश कुमार झा सहित अन्य के द्वारा किया गया. उद्घाटन मैच का पहला मुकाबला एमएमसी ईस्ट और सेंट्रल के बीच खेला गया. टॉस जीतकर एमएमसी इष्ट ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 154 रन के स्कोर को खड़ा किया. टीम के राजा दुबे ने 29 गेंद में 30 ,प्रियम कुमार ने 21 गेंद में 22 रन जबकि राजेश दिवाकर ने 14 गेंद में 27 रन और सरफराज ने 21 गेंद में 19 रन का स्कोर खड़ा किया .जवाब में एमएमसी सेंट्रल की टीम 11.1 ओवर में 54 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. फिरोज ने तीन विकेट, राजा ने दो ,प्रियम कुमार ने दो और आदर्श कुमार सिंह ने भी दो विकेट चटकाये. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रियम कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच के सफल संचालन में अंपायर गोपी सिंह, पुनीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार राय के अलावे स्कोर विकास कुमार, विराज कुमार और क्लब के कुंदन कुमार साह सहित अन्य का सहयोग मिला. टूर्नामेंट का अगला मुकाबला आज एमसी सेंट्रल और एमएमसी वेस्ट के बीच किया जायेगा. इस आशय की जानकारी मंदार स्पोर्ट्स क्लब के सह संस्थापक राज निलयम ने दी. साथ ही राज ने बताया कि मैच का सीधा प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel