अमरपुर. असरगंज-शंभुगंज वाया धोरैया तक बनने वाली सड़क की कुल लंबाई 58.473 किलोमीटर होगी, जिसकी चौड़ाई 10 मीटर निर्धारित की गयी है. इस महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना का निर्माण बीएसआरडीसी नवादा कर रहा है. बीएसआरडीसी के उपमुख्य महाप्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य का टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण एजेंसी के माध्यम से सर्वे का कार्य शुरू करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह परियोजना शिवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गयी है. जिसके कर्मी वर्तमान में सर्वे कार्य में जुटे हुए हैं. असरगंज से धोरैया तक सड़क निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, साथ ही व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में भी उल्लेखनीय सुधार होगा. वहीं असरगंज–धोरैया मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. सड़क निर्माण से प्रभावित होने वाले वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों के स्थानांतरण को लेकर वन विभाग की टीम ने मंगलवार को स्थल पर पहुंचकर विस्तृत सर्वे किया. वन विभाग की अधिकारी निधि कुमारी ने बताया कि सड़क के किनारे लगे सभी पौधों का बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 60 सेंटीमीटर से छोटे पौधों को सुरक्षित रूप से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा. इससे बड़े पौधों को सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पुनः उसी मार्ग के किनारे रोपित किया जाएगा, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

