बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के रांगा पंचायत अंतर्गत नवीबंध गांव के एक पंचम कक्षा के छात्र को विद्युत स्पर्शघात लगने से मूर्छित हो गया. इसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीण व परियोजना के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति धीरे-धीरे सामान हुई. जानकारी के अनुसार बीरबल यादव का पुत्र प्रिंस कुमार जो पंचम कक्षा में पढ़ता है. स्कूल से मध्यावकास के समय घर आया था. घर से वापस जाने के क्रम में बिजली के पोल से नीम के पेड़ में बंधी हुई एक तार पर थी. इसके कारण नीम के पेड़ को छूने से उसे विद्युत स्पर्शघात लगकर वहीं गिरकर मूर्छित हो गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और उसे खींचकर बाहर किया. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

