पंजवारा.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज होना है. मतदान से एक दिन पहले सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आये. खासकर बिहार-झारखंड सीमा पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या बाहरी हस्तक्षेप पर अंकुश लगाया जा सके. पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित पंजवारा चेकपोस्ट पर दिनभर मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस अधिकारी और सीएपीएफ जवानों ने वाहनों की सघन जांच की. झारखंड की ओर से आने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है और प्रत्येक वाहन की एंट्री रजिस्टर में दर्ज की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान शांति और निष्पक्षता बनाये रखने के लिए प्रशासन ने सीमा क्षेत्रों को सुरक्षा के घेरे में ले लिया है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को बिना अनुमति के जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके अलावा सीमा से सटे गांवों में भी पुलिस की गश्ती तेज कर दी गयी है. पंजवारा चेकपोस्ट पर चौकसी बढ़ने से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा दिख रहा है. लोग निश्चिंत होकर अपने काम में जुटे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने जिले के मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

