8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवेदनों को बिहार महादलित मिशन की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश

आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित प्रखंड कल्याण कार्यालय में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शनिवार को विकास मित्र की विशेष बैठक आयोजित की गयी.

विकास मित्रों के साथ विशेष बैठक आयोजित

शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित प्रखंड कल्याण कार्यालय में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर शनिवार को विकास मित्र की विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार ने की. बैठक में विशेष रूप से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित की जा रही विशेष विकास शिविर के संबंध में उपस्थित सभी विकास मित्र को जानकारी दी गयी. बैठक में बिहार विकास मिशन द्वारा लगने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विकास शिविर में सरकार द्वारा संचालित प्रमुख 22 योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. वहीं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा सभी विकास मित्रों को शिविर में प्राप्त आवेदन या पूर्व में लिये गये आवेदन को बिहार महादलित मिशन की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर वेबसाइट पर आवेदन लोड कर दिया जायेगा तो उसकी मॉनिटरिंग स्थानीय पदाधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारी द्वारा किया जा सकता है. सभी विकास मित्र को निर्देश दिया गया है कि जिस दिन आवेदन पत्र जमा लेंगे उसी दिन आवेदन को वेबसाइट पर लोड करें. इस मौके पर विकास मित्र विशेश्वर कुमार रजक, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, निवास कुमार दास, गोपाल दास, मिश्री मांझी, बमबम मांझी, रीना कुमारी, राजाराम रजक, बाबूलाल दास, विनय कुमार निराला, रीना कुमारी, राजीव रजक, रेणू कुमारी सहित सभी विकास मित्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel