कटोरिया.
एसपी व एसडीपीओ के संयुक्त निर्देश पर आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने सतभैया गांव में छापेमारी कर लगभग दस लीटर देशी शराब बरामद की. मौके से एक तस्कर किशुन राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान बरामद एक क्विंटल से भी अधिक जाबा महुआ को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. छापेमारी अभियान का नेतृत्व आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार कर रहे थे. जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

