अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने अमरपुर-कजरैली मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के गंगापुर गढ़ैल गांव के समीप 184 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर गंगापुर गढ़ैल निवासी बबलु दास बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि उक्त गांव के समीप भारी मात्रा में वाहन से देसी शराब की तस्करी की जाने वाली है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में गंगापुर गढ़ैल गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक टोटो चालक पुलिस वाहन को देख अपनी वाहन लेकर भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. वाहन की तलासी के दौरान वाहन की डिक्की में अलग-अलग पॉलीथीन में बंधा 184 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. मौके पर टोटो को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर व जब्त वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

