10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागवत कथा के चौथे दिन मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बौंसी थाना मोड़ के समीप स्थित काली मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भक्तिभाव व श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है.

बौंसी. बौंसी थाना मोड़ के समीप स्थित काली मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भक्तिभाव व श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है. कथावाचिका मथुरा की सुप्रसिद्ध साध्वी गोस्वामी पीतांबरा जी की मधुर वाणी से कथा श्रवण कर भक्त भावविभोर हो रहे हैं. श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मनमोहक वर्णन किया गया. जैसे ही कथा में देवकी-वासुदेव के कारागार में श्रीकृष्ण के अवतरण का प्रसंग आया, पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गूंज उठा. श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर कथा स्थल को रंग-बिरंगी रोशनियों और फूलों से सजाया गया था. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान बाल गोपाल की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया. भक्ति के आनंद से अभिभूत होकर महिला और पुरुष श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे. चौथे दिन के प्रसंग में कथा वाचिका ने अपने प्रवचन में कहा कि प्रभु श्री कृष्ण का जन्म केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि अधर्म पर धर्म की विजय का भी प्रतीक है. संसार में जब-जब अन्याय और पाप बढ़ता है. भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होते हैं और धर्म की पुनः स्थापना करते हैं. उन्होंने भक्तों को गीता के उपदेशों का पालन करने और जीवन में सत्य, प्रेम व सेवा का भाव अपनाने का संदेश दिया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर नगर व प्रखंड क्षेत्र से आये श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद थे. इसके पूर्व गुरुवार को तीसरे दिन भगवान शिव के विवाह का प्रसंग दिखाया गया. कार्यक्रम में भजन गायक अशोक सिंह के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी, जबकि नाल पर मिथुन कुमार, पैड पर गोड्डा के प्रदीप कुमार और ऑर्गन पर मुकेश ठाकुर के द्वारा संगत किया गया. आयोजन समिति के द्वारा बेहतर तैयारी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel