अधिकारियों ने खाद दुकानों का किया निरीक्षण
अमरपुर. रसायन विभाग के सहायक निदेशक कृष्णकांत कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सना कय्यूम ने गुरुवार को संयुक्त रूप से क्षेत्र में विभिन्न खाद दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने दौना मोड़ स्थित जवीन कृषि केंद्र पहुंचकर खाद की बोरी, स्टॉक पंजी और उपलब्धता का मिलान किया तथा मौके पर मौजूद किसानों से दुकानदारों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. सहायक निदेशक ने बताया कि खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलने के बाद अमरपुर प्रखंड में दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. प्रत्येक दुकान की स्टॉक पंजी और उपलब्धता की बारीकी से जांच की गयी है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आयी है. किसानों को समय पर उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी लाइसेंसी दुकानदारों को अपने बोर्ड पर खाद की उपलब्धता एवं मूल्य स्पष्ट रूप से दर्शाना अनिवार्य है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. निरीक्षण की जानकारी मिलते ही कुछ दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गये, ऐसे मामलों की पहचान की जा रही है. खाद की कालाबाजारी या अनियमितता पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि धान कटनी के बाद किसान बड़ी संख्या में गेहूं एवं रबी फसलों की बोआई कर रहे हैं, ऐसे में खाद की मांग बढ़ गयी है. इसी कारण खाद की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

