9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदार महोत्सव की तैयारी का एसडीएम ने लिया जायजा, दिये निर्देश

मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एसडीएम राजकुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

बौंसी. मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एसडीएम राजकुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक का आयोजन मंदार तराई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप किया गया. बैठक में मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था मेला के दौरान बेहतर और सुविधाजनक हो, इस पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मेला की तैयारी को लेकर विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गयी, जिनमें मुख्य रूप से मंदार में साफ़-सफाई, अवंतिका नाथ धाम की साफ सफाई, मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सीएनडी मैदान की साफ सफाई, मेला ग्राउंड साफ-सफाई, पापहारिणी की साफ-सफाई, मंदार के परिक्रमा पथ की मरम्मती और कृषि प्रदर्शनी में रंगायी पुताई व जन सेवा सुविधा और सौन्दर्यीकरण इस सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली कुमारी ने बताया कि साफ-सफाई और रंगाई पुताई का कार्य आरंभ कर दिया गया है. मुख्य रूप से अवंतिका नाथ में पर्यटन विभाग के द्वारा सफाई और रंगा पुताई का कार्य किया जा रहा है. परिक्रमा पथ को जेसीबी लगाकर दुरुस्त किया जा रहा है. अन्य महत्वपूर्ण जगह पर भी साफ-सफाई के लिए दो सप्ताह पहले से ही मजदूर को लगा दिया गया है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. एसडीएम के द्वारा सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डीटीओ अन्नू कुमारी और ट्रैफिक डीएसपी नीरज गुप्ता के द्वारा बिंदुवार चर्चा की गयी. बैठक में एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, बीडीओ हर्ष पराशर, स्थानीय मनीष अग्रवाल, जयवंत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel