अमरपुर. थाना क्षेत्र के महोता गांव में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ परिजनों ने हाथापाई कर ली. जिसमें एक महिला सिपाही जख्मी हो गयी. मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में दरोगा विक्की कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि महोता गांव के मुकेश शर्मा एवं मिथिलेश शर्मा के विरुद्ध थाना में कांड दर्ज है तथा दोनों फरार चल रहे हैं. पुलिस शनिवार की देर रात उनकी गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही मुकेश शर्मा की पत्नी डेजी देवी जो खुद भी एक कांड की अभियुक्त हैं, उन्होंने दरवाजा पर खड़ी होकर पुलिस का रास्ता रोक लिया. पुलिस ने उन्हें दरवाजे से हटने के लिए कहा. लेकिन वह पुलिस से उलझ गयी और महिला सिपाही रूपम कुमारी को दांत से काट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान दोनों अभियुक्त वहां से फरार हो गये. पुलिस ने उनका पीछा किया तो मिथिलेश शर्मा भाग कर उमाकांत शर्मा उर्फ मंटू के घर में छिप गया. पुलिस मंटू शर्मा के घर पहुंची तो उसने भी पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. इस दौरान आशुतोष शर्मा, मदन शर्मा एवं उनकी पत्नी, जयराम शर्मा, विधान शर्मा समेत अन्य चार-पांच लोग लाठी-डंडे के साथ पहुंचे तथा पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ वहां पहुंचे और डेजी देवी एवं उमाकांत शर्मा उर्फ मंटू को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया तथा महिला सिपाही को दांत काट कर जख्मी कर दिया, जो एक संज्ञेय अपराध है. पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

