कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत विश्वकर्मानगर के समीप वाहन मालिक के दरवाजे से वाहन चोर गिरोह द्वारा एक स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी कर ली गयी. स्कॉर्पियो मालिक उपेंद्र यादव, पिता स्व कामेश्वर यादव, ग्राम लहरनियां (विश्वकर्मानगर) ने कटोरिया थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. चोरी गयी गाड़ी का नंबर जेएच 15पी-1418 बताया गया है. वाहन मालिक की सूचना के बाद कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन मालिक के दरवाजे पर उक्त स्कॉर्पियो रात्रि करीब बारह बजे रिजर्व से लौटकर खड़ी की गयी थी, लेकिन महज 55 मिनट बाद ही वाहन चोर गिरोह द्वारा उक्त स्कॉर्पियो को निशाना बना लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

