15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान प्रदर्शनी, पीबीएल मेला और क्विज प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा

विज्ञान प्रदर्शनी, पीबीएल मेला और क्विज प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा

बांका. फुल्लीडुमर प्रखंड के हाई स्कूल बालादेव ईटहरी में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, पीबीएल मेला सह क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से बीईओ मनोज प्रभाकर व सीडीपीओ चंदन कुमार उपस्थित रहे. संकुल स्तर से चयनित कक्षा छह से आठ और नौ से 12 तक के गणित और विज्ञान विषयों के एक-एक प्रोजेक्ट की प्रखंड स्तरीय प्रस्तुति पर की गई. प्रदर्शनी का संचालन एमडीएम बीआरपी दीपक कुमार की अगुवाई में आयोजित किया गया. जबकि प्रोजेक्ट के मूल्यांकन की जिम्मेदारी गणित-विज्ञान शिक्षक सिद्धांत ने किया. वहीं क्विज प्रतियोगिता का संचालन यूएचएस केंदुआर के शिक्षक चंदन कुमार और मध्य विद्यालय पथअड्डा के शिक्षक हर्ष गर्ग ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में लेखा सहायक मुकेश कुमार की अगुवाई में संपन्न हुआ. मध्य विद्यालय स्तर की प्रदर्शनी में गणित प्रोजेक्ट के विजेता प्रोन्नत मध्य विद्यालय ईटहरी के आर्यन राज रहे. जबकि विज्ञान विषय में साक्षी प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उच्च माध्यमिक वर्ग में हाई स्कूल केंदुआर की श्रेया कुमारी ने अपने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं क्विज प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ समूह में प्रोन्नत मध्य विद्यालय ईटहरी की साधना कुमारी विजेता रहीं. वहीं कक्षा नौवमी से 12 वर्ग में हाई स्कूल धनकुडिया के ऋषभ राय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. मौके पर बीईओ ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम है. उन्होंने कहा कि बच्चों में ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल उनकी जिज्ञासा बढ़ाती हैं बल्कि वास्तविक जीवन की समस्याओं को समझकर समाधान खोजने की क्षमता भी विकसित करती हैं. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्रयोग आधारित गतिविधियों से जोड़ें और विज्ञान और गणित को रोचक तरीके से पढ़ाने पर जोर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel