बांका/रजौन. जदयू के वरिष्ठ नेता सत्य नारायण सिंह को बिहार प्रदेश राजनीति सलाहकार समिति में स्थान दिया गया है. सिंह को जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अधिसूचना जारी कर बांका जिला के रजौन प्रखंड के जदयू के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सिंह को यह जिम्मेवारी दी है. धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुमार जी ने बताया कि बांका जिले से पांच सदस्यीय टीम में से धोरैया विधानसभा अंतर्गत रजौन प्रखंड के कुशल राजनीतिक सोच रखने वाले समाजवादी रणनीतिकार सत्यनारायण सिंह को सदस्य बनाए जाने से बांका जिला जदयू संगठन को और मजबूती मिलेगी. इनके मनोनयन पर बधाई संदेश देने वालों में जदयू प्रदेश सचिव मनोज सिंह, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, रजौन प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, धोरैया प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, छात्र जदयू जिला अध्यक्ष सिट्टू सिंह राजब्बर, मुखिया संघ अध्यक्ष सह मझगांय डरपा पंचायत मुखिया मृत्युंजय सिंह, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, जिला बीस सूत्री सदस्य नागेश्वर चंद्रवंशी, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी, जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य पप्पू वर्मा आदि के नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

