19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरूआ पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन

नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई के साथ-साथ ऑन स्पॉट इसका निष्पादन भी किया जायेगा

बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के सरूआ पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के समीप आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर इन इलाकों के माल पहाड़िया एवं संथाल जनजाति समूह को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. बताया गया कि कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई के साथ-साथ ऑन स्पॉट इसका निष्पादन भी किया जायेगा. इसके अलावे कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. सोमवार को प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रवि, मुखिया प्रतिनिधि हरिकिशोर गंधर्व सहित अन्य के द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया. मौके पर बीडीओ के द्वारा कई निर्देश भी दिये गये.

इन विभागों का लगेगा स्टॉल

बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर आपूर्ति, श्रम विभाग, मनरेगा, आवास, शौचालय, स्वास्थ्य, उद्योग, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, आईसीडीएस, विद्युत के साथ-साथ अन्य विभागों का काउंटर लगाया जायेगा. जहां उक्त विभागों के पदाधिकारी के साथ-साथ कर्मी भी मौजूद रहेंगे. लोगों द्वारा दी जा रही समस्याओं का वहां पर निष्पादन किया जायेगा. इसके अलावे यहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच एवं टीकाकरण का भी आयोजन किया जायेगा. चिकित्सकों की टीम के द्वारा विभिन्न तरह के मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ उन्हें दवाइयां दी जायेगी. दाखिल खारिज एवं अंचल के अन्य कार्यों का भी यहां पर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को असुविधा न हो इसके लिए पूछताछ काउंटर के साथ-साथ में आई हेल्प यू काउंटर का भी निर्माण किया जायेगा. आवेदकों के आवेदन पहले यहां लिए जायेंगे फिर उन्हें संबंधित काउंटर पर भेजा जायेगा. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुधांशु शेखर, स्वच्छता पर्यवेक्षक, अंचल अमीन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें