20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज के सचिव ने विकास कार्यों का लिया जायजा, निर्देश

स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय में ऊपरी मंजिल पर हो रहे शेड निर्माण व विकास कार्यों का सचिव सह सीनेट व सिंडिकेट सदस्य डाॅ. मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा ने शनिवार को जायजा लिया

बांका/रजौन. स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय में ऊपरी मंजिल पर हो रहे शेड निर्माण व विकास कार्यों का सचिव सह सीनेट व सिंडिकेट सदस्य डाॅ. मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा ने शनिवार को जायजा लिया. सचिव डाॅ. गंगा ने कहा कि महाविद्यालय के ऊपरी तल पर शेड के निर्माण हो जाने से कॉलेज कि न सिर्फ भव्यता बढ़ेगी बल्कि छात्र-छात्राओं को भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि शेड नुमा हॉल के निर्माण होने एवं परीक्षा के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को भी सुविधा मिलेगी. सचिव डाॅ. गंगा ने महाविद्यालय को नये सत्र 2026 से मिले सात विषयों के संबंधन बीबीए, बीसीए, लाइब्रेरी साइंस, म्यूजिक, अंगिका, मानव शास्त्र एवं पर्शियन विषय में नमन को लेकर मौके पर मौजूद महाविद्याल के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. महेंद्र प्रसाद सिंह को दिशा निर्देश दिया. जायजा लेने के क्रम में उन्होंने शौचालय, कार्यालय, पेयजल सहित सीढ़ी निर्माण आदि की भी चर्चा की. मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. अनिल कुमार राव, अनिल कुमार सिंह, ज्योतिष प्रसाद सिंह, डाॅ. राजीव राजीव रंजन सिंह, सर्वोदय कुमार राव, प्रधान लिपिक वीरेंद्र कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह आदि मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel