चांदन. थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के लोहारी गांव में दो दिन पूर्व जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट कांड में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें कुल चौदह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन संबंधी विवाद को लेकर लोहारी गांव निवासी गोपाल मंडल व गाजो यादव के बीच मारपीट हुई थी. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है