फुल्लीडुमर. बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. फुल्लीडुमर प्रखंड में भी इसका असर दिखने लगा है. क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों के साथ सरकारी भवनों और सड़कों के किनारे लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं खेसर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में खेसर थाना क्षेत्र के डलवा मोड़, खेसर बाजार, रामसरैया चौमुखी चौक सहित अन्य जगहों पर लगे बैनर व पोस्टर को हटाया गया. वहीं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया बजार आदि जगहों पर भी लगे बैनर व पोस्टर को हटा दिया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन व भवनों पर से बैनर-पोस्टर व होर्डिंग को हटाने के लिए संबंधित लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

