हाइस्कूल कटोरिया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का हुआ समारोहपूर्वक शुभारंभ
कटोरिया. कटोरिया हाईस्कूल के मैदान पर शुक्रवार को हाइस्कूल कटोरिया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. मुख्य अतिथि सह खेलप्रेमी पंकज कुमार उर्फ पप्पू व विशिष्ट अतिथि सह आयोजक रितेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन किया. फिर दोनों अतिथियों ने मैदान पर उपस्थित उदघाटन मैच के दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. फिर टॉस कराकर बैटिंग व बाॅलिंग कर मैच का भी शुभारंभ कराया. इस क्रम में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया. साथ ही बेहतर प्रदर्शन कर क्रिकेट के क्षेत्र में नाम रौशन करने को लेकर हौसलावर्द्धन भी किया. आठ-आठ ओवर के उदघाटन मैच में रामनगर एलेवन को शिकस्त देकर कटोरिया हाइस्कूल-एलेवन की टीम ने जीत दर्ज की. दूसरे मैच में बनियाकुरा टीम को कटोरिया टीम ने पराजित किया. दोनों मैच में मेन ऑफ दि मैच बने खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. अंपायर की भूमिका अंकित कुमार सिंह व आकाश कुमार ने निभायी, जबकि स्कोरिंग निखिल ने किया. इस मौके पर कटोरिया हाइस्कूल-एलेवन टीम के कप्तान अदनान, रामनगर एलेवन के कप्तान राहुल कुमार, बादल, चेतन, रानू सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है