31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रेलवे के ठेका कर्मियोंं ने काम किया बंद, कई ट्रेनों में नहीं भरा जा सका पानी

Dhanbad News: रेलवे के ठेका कर्मियोंं ने काम किया बंद, कई ट्रेनों में नहीं भरा जा सका पानी

Dhanbad News: एमएस सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अधीन गोमो स्टेशन पर कार्यरत ठेका मजदूरों ने मांगें पूरी नहीं होने से नाराज होकर सोमवार की शाम सात बजे से काम करना बंद कर दिया है. कई ट्रेनों में पानी नहीं भरा जा सका. उसके बाद ठेका मजदूरों ने काम कर रहे कुछ नये मजदूरों को विरोध कर भगा दिया. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने डेढ़ माह की मजदूरी नहीं दी है. 10 दिनों के बाद मजदूरी बढ़ाने का आश्वासन मिला था, दो माह गुजर गो, लेकिन ठेकेदार ने मजदूरी नहीं बढ़ायी. ठेकेदार ने जब मजदूरी बढ़ाने से इंकार कर दिया, तो विवश होकर काम बंद करना पड़ा. ठेका मजदूरों ने नये मजदूर बुलाने वाले सुपरवाइजर की फजीहत की. सोमवार की रात तेजस राजधानी में पानी नहीं भराया. ठेका मजदूरों के रवैया को देखते हुए तत्काल चार रेलकर्मियों को यात्री ट्रेनों में पानी भरने के लिए लगाया गया है. आरपीएफ के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह मजदूरों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर नहीं माने. आरपीएफ ने मजदूरों से कहा कि आंदोलन स्टेशन परिसर में नहीं होना चाहिए. उसके बाद सभी ने स्टेशन के बाहर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की. ठेका मजदूरों ने समय पर मजदूरी का भुगतान, साप्ताहिक रेस्ट, मजदूरी की राशि बैंक खाता में प्रतिमाह भेजने, सभी मजदूरों का एक निश्चित पीएफ राशि जमा करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel