बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के हथिया गांव में रविवार की देर रात करीब 15 फीट लंबा अजगर सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि हथिया गांव के स्कूल गोदाम के पास ग्रामीणों ने इसे देखा. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी. ग्रामीणों ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए किसी तरह उसे सुरक्षित रूप से पकड़ लिया, इसके बाद प्रभात खबर के सहयोग से वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर वन विभाग फॉरेस्टर विद्यासागर के साथ-साथ वनरक्षी गौरव गिरी, विवेक कुमार, सुधीर कुमार और अमित कुमार की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को अपने संरक्षण में ले लिया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह अजगर पूरी तरह सुरक्षित है. करीब 30 किलो वजन के अजगर को भलजोर के समीप रंगसार पहाड़ी के जंगल में छोड़ दिया गया. मालूम हो अजगर को रेस्क्यू करने में ग्रामीण रोशन कुमार, पवन कुमार राय, दीपक कुमार, अरुण मंडल, गोपाल सिंह, प्रमोद सिंह, जोगिंदर, अभिनंदन भट्ट सहित अन्य का सहयोग रहा. ग्रामीणों की सतर्कता और समय पर दी गयी सूचना की वन विभाग ने सराहना की. वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की कि ऐसे मामलों में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

