7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेट बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए जिले के आठ बाल वैज्ञानिकों का प्रोजेक्ट चयनित

राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वावधान में आगामी पांच-छह जनवरी को पटना में होने वाली राज्यस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए जिले के आठ बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है.

बांका

. राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वावधान में आगामी पांच-छह जनवरी को पटना में होने वाली राज्यस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए जिले के आठ बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. इसको लेकर सभी जिलों से चयनित बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट का वीडियो विभागीय स्तर से मांग की गयी. इसमें सात उप विषयों में प्रत्येक उप विषयों में से दो वीडियो मांगा गया था. जिसके बाद राज्य स्तर चयन कमेटी ने उक्त सभी वीडियों का अवलोकन किया. जिसमें 75 प्रतिशत प्रतिभागियों का चयन हुआ है. चयनित बाल वैज्ञानिक अब बीआइटीएम कोलकाता में भाग लेंगे. इसमें बांका जिला से कुल नौ वीडियो अपलोड किया गया था. जिसमें आठ छात्रों का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया है. इसमें बांका राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है. बाल वैज्ञानिकों की इस सफलता पर डीईओ देवनारायण पंडित, डीपीओ राजकुमार राजू, गाइड टीचर पप्पू कुमार सिंह, चंदन चौधरी, सुप्रिया भारती, एमडीएम साधनसेवी दीपक कुमार, अरुण कुमार अमन, डाॅ. एसकेपी सिन्हा आदि ने बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्रतिभागी विषय विद्यालय

नेहा निहारिका टिकाऊ खेती चमन शाह सरस्वती विद्या मंदिर बांका

श्रैया कुमारी अपशिष्ट प्रबंधन युएचएस केंदुआर, फुल्लीडुमर

वैष्णवी राय अपशिष्ट प्रबंधन चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका

तुलसी कुमारी हरित ऊर्जा डीएए उवि शंभुगंज

अंकुर आर्य हरित ऊर्जा चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका

अंशिका वर्णवाल गणितीय मॉडल प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चंlदन

तनु प्रिया स्वास्थ्य व स्वच्छता चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका

तनुश्री जल संरक्षण एवं प्रबंधन चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel