बौंसी. नगर पंचायत के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र में चैत्र नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर आरंभ हो गयी है. दुर्गा मंदिरों के रंग-रोगन, साफ-सफाई आदि कार्य जोरों पर है. मंदिरों को भव्य रूप से सजाने संवारने का काम किया जा रहा है. बौंसी बाजार की पुरानी हाट दुर्गा मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाने संवारने का काम किया जा रहा है. मालूम हो कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि आरंभ है. इसको लेकर मूर्तिकारों के द्वारा प्रतिमा निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मूर्तिकार पूरी निष्ठा और मेहनत से मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. नौ दिनों तक चलने वाला यह पावन पर्व सात अप्रैल को समाप्त हो जायेगा. जानकारी देते हुए पंडित अवधेश ठाकुर ने बताया कि चैत्र नवरात्र का भी विशेष महत्व है. क्योंकि यह आत्म शुद्धि और मुक्ति का आधार माना जाता है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम का जन्म भी चैत्र नवरात्र के दौरान हुआ था. इसकी वजह से भी चैत्र नवरात्र का महत्व काफी ज्यादा है.
रामनवमी पर निकलेगी आकर्षक शोभायात्रा
छह अप्रैल को रामनवमी के मौके पर आकर्षक शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें भगवान राम के प्रति भक्तों की श्रद्धा और उत्साह देखने लायक होगी. जानकारी देते हुए श्री राम नवमी समिति से जुड़े राजीव सिंह ने बताया कि बैंड और डीजे की धुन पर यह शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके आगे चार घोड़े भी डीजे की धुन पर थिरकते हुए शामिल रहेंगे. राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकियां भी इस मौके पर निकाली जायेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार और बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पूजा समितियां को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

