18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

प्रखंड में 3 दिसंबर को पांचवे व अंतिम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

धोरैया. प्रखंड में 3 दिसंबर को पांचवे व अंतिम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने बताया क़ि प्रखंड में तीन दिसंबर को 14 पैक्स में होने वाले चुनाव में चार पैक्स क़े अध्यक्ष व सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. शेष 10 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर 24 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसे चार सेक्टर में बांटा गया है. बैलेट पेपर भी छपने जा चुका है, जबकि सेक्टर पदाधिकारी भी पूरी तरह से तैयार हैं. सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने -अपने सेक्टर क़े सभी मतदान केंद्र क़ी जांच करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं बीडीओ ने बताया क़ि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया जायेगा. चुनाव क़े उपरांत उसी दिन संध्या से मतगणना क़ी प्रक्रिया चलेगी और जितने वाले प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित किया जायेगा.

मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण

बाराहाट. प्रखंड मुख्यालय बाराहाट परिसर में आगामी 1 दिसंबर से होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर उसे चुस्त दुरुस्त किया गया. जानकारी हो कि बाराहाट प्रखड के नौ पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होना है. जिसमें महुआ एवं लौढ़िया खुर्द पंचायत से अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. वहीं बचे सात पंचायत में एक दिसंबर को मतदान होना है. बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने सभी मतदान कर्मियों को निर्धारित समय पर सभी मतदान केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें