बेलहर. जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में 22 अगस्त को बेलहर विधानसभा के बेलहर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान में जनसभा करेंगे. इसको लेकर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने झामा मैदान में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने की. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर इसमें चर्चा की गयी. जिला उपाध्यक्ष अभिनय सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में बदलाव की आंधी है और बेलहर विधानसभा में लोगों के बीच प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर काफी उत्सुकता है. हमारे नेता प्रशांत किशोर लगातार बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में बेलहर आकर यहां की जनता को अपनी विचारधारा एवं बिहार की वर्तमान स्थिति पर बातचीत करेंगे. मौके पर जिला प्रभारी चंदन सिंह, जमुई जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, मुंगेर प्रमंडल चुनाव समिति अमित विक्रम, राज्य कोर कमिटी सुजाता वैद्य, ललन कुमार, रणवीर यादव, बेलहर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, संगठन महासचिव ब्रज किशोर पंडित, मेहराब, दशरथ ठाकुर, युवा अध्यक्ष छोटू कुमार, कटोरिया से अलका कुमारी, बालमुकुंद सिंह, चंदेश्वरी पंडित, सिकंदर पंडित समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

