13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 से 15 अक्तूबर तक मतदान कर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण

जिला के छह चिह्नित प्रशिक्षण केंद्रों पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

बांका. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण आगामी 10 से 15 अक्तूबर तक दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण मुख्यालय स्तर पर जिला के छह चिह्नित प्रशिक्षण केंद्रों पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जायेगा. इसमें 10 अक्तूबर को पीठासीन पदाधिकारियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद 11 अक्तूबर को प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा. 13 व 14 अक्तूबर को द्वितीय मतदान पदाधिकारियों, 15 अक्तूबर को तृतीय मतदान पदाधिकारियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित होगा.

चुनाव कार्य से दूर रहने के लिए दें आवेदन, होगा स्वास्थ्य परीक्षण

बांका. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्य के लिए प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है. इस कड़ी में जिले के विभिन्न विभागों, कार्यालयों में पदस्थापित कर्मियों का स्वास्थ्य के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने काे लेकर आवेदन लिया जा रहा है.

इसमें स्वास्थ्य के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने के लिए दावा करने वाले सभी कर्मियों को नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से 10 से 14 अक्तूबर तक कार्मिक प्रबंधन कोषांग को आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदन पर विचार करते हुए असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में 16 व 17 अक्तूबर को डीआरसीसी बांका में मेडिकल बोर्ड का गठन किया जायेगा. बोर्ड आवेदकों की स्वास्थ्य जांच करेगा. जिला प्रशासन ने ऐसे मतदान कर्मियों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा लेने की बात कही है. मेडिकल बोर्ड से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर ही निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने पर विचार किया जायेगा. मेडिकल बोर्ड के समक्ष स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपस्थित नहीं होने व बाद में आवेदन समर्पित करने पर उन्हें निर्वाचन कर्तव्य के योग्य समझा जायेगा व निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित होने पर आरपी एक्ट 1951 की धारा-159 (यथा संशोधित 1998 की धारा-12) के तहत कार्रवाई की जायेगी.

पहले मतदान, फिर जलपान, मतदान हमारा अधिकार…

बांका. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में मंगलवार को बौंसी, रजौन व बेलहर प्रखंडों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान को लेकर प्रेरित किया. रैली के दौरान दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान, मतदान हमारा अधिकार है आदि नारों के माध्यम से आमजनों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया. जागरूकता रैली के बाद मतदाता चौपाल का भी आयोजन किया गया. इसमें मतदान प्रक्रिया व प्रत्येक मतदाता की भूमिका पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel