पंजवारा. चुनाव परिणाम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को पंजवारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. एसएचओ चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया. क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी, जिससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा बना रहा. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने क्षेत्रवासियों से शांति बनाये रखने की अपील की और किसी भी स्थिति पर तुरंत कार्रवाई के लिए सतर्क रहने की बात कही. प्रशासन का उद्देश्य परिणाम घोषित होने तक पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

